मानिकपुर विकास खंड के माराचंद्रा के आधा दर्ज मजरों में मूल भूत सुविधाओं की मांग कर ग्रामीण आज सोमवार की सुबह 11 बजे से कर्वी के पटेल तिराहे में अनशन पर बैठ गए है। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 79 साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीण मूल भूत सुविधाओं से आज भी वंचित है। ग्रामीणों ने कहा मांगे पूरी न हुई तो वह आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।