सुसुवाही क्षेत्र स्थित अनंतपुरम कॉलोनी में बारिश के बाद शुरू हुई जलभराव की समस्या अब तक बनी हुई है। पिछले कई दिनों से कॉलोनी की गलियों और सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। लगातार शिकायतों के बाद सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।