फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर पुलिस टीम नें मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ तस्कर बसीम अली उर्फ़ बसीम चपटा को मोहल्ला शीशग्राम सें अरेस्ट किया है। पुलिस नें आरोपी के कब्जे सें 1KG, 354 ग्राम अबैध गांजा बरामद किया है। पुलिस की माने तों आरोपी नशे का कारोबार करता है। पुलिस नें आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।