जवाली -कुठेड़ मार्ग पर पड़ते बह मैहसकर नामक स्थान पर सोमवार को भूस्खन कारण काफी पेड़ मार्ग पर आकर गिर गए जिस कारण मार्ग भी आंशिक तौर पर बंद रहा. इसी बिषय पर दोपहर बाद तीन बजे बन परिक्षेत्र अधिकारी आशीष कुमार के साथ बात क़ी तो उन्होने कहा गिरे हुए पेड़ो को कटबाकर कब्जे में ले लिया जाएगा. उन्होने क्षेत्र क़ी जनता से भी अपील क़ी है कि वह गिरे हुए पेड़ो को न उठाएं.