सोमवार को 3 बजे DM के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में पोठिया में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर गिट्टी एवं एक ट्रैक्टर बालू को जब्त किया गया। सोमवार को कार्यालय में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।