मोटा गांव थाना क्षेत्र स्थित टामटिया गांव में शुक्रवार शाम 5:30 बजे किशोर मंदिर में कलर चल रहा था उसे देखने गया इस दौरान उसे जहरीले जानवर ने पैर पर काट लिया, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि अजय पुत्र कावा निवासी टामटिया के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।