अनूपशहर पुलिस ने सिद्धार्थ चंद्रा हत्याकांड का किया खुलासा, 3 हत्यारोपी गिरफ्तार,सिद्धार्थ का पैसा हड़पने की चाह में तीन लोगों ने की थी सिद्धार्थ चंद्रा की हत्या।एक होटल में अटेंडेंट था सिद्धार्थ चंद्रा हत्याकांड का मुख्यारोपी बबलू शर्मा।होटल के रूम में ठहरने के दौरान सिद्धार्थ के शौक पूरे करता था बबलू।