बुधवार को सदर अस्पताल लखीसराय में महिला एवं बाल विकास निगम व स्वास्थ्य विभाग लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में PCPNDT एक्ट विषय पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के बीच क्षमता निर्माण सत्र का आयोजन किया गया.अपराह्न 4:12 बजे प्रेस ब्रीफ में इसे लेकर जानकारी दी गई. कार्यक्रम में कहां गया कि लिंग चयन और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए एक्ट को लागू किया गया है.