पूगल थानाक्षेत्र के डेलीतलाई में मारपीट करने ओर जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने पूगल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके पुत्र ओर अन्य छात्रों से मारपीट कर दी और आरोपियों ने जातिसूचक गालीया निकाली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच सीओ खाजूवाला को सौंपी है।