सोशल मीडिया पर कारतूस से अपना नाम लिखकर दबंगई दिखाने का नया खेल पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। शाहपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 32 बोर की तीन पिस्टल, आठ तमंचे और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार नाबालिग के बारे में खुलासा हुआ है कि उसका पिता उत्तराखंड पुलिस में हेड कांस्टेबल है।