खबर बुधवार की सुबह 10 बजे ग्राम खकौरा से सामने आई है।जहां एक किसान की खेत पर फसल की रखवाली करते समय सर्प के काटने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार गोरीशंकर कुशवाहा पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खकौरा जोकि खेत पर फसल की रखवाली करने घर से गया था।तभी फसल की रखवाली करते समय सर्प के डसने से किसान की मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी