अशोकनगर के नईसराय क्षेत्र के बीसोर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से बाइक सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग घायल हुआ है। बुजुर्ग जगदीश सेन शाम के समय नईसराय से लोटकर अपने घर जा रहा था इसी दौरान बीसोर के पास घटना हो गया। घटना के बाद घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर इलाज चल रहा है।