उन्नाव के जिला महिला अस्पताल में गुरुवार रात करीब 11 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सदर तहसील में लेखपाल पद पर तैनात दीपेंद्र तिवारी की कार अनियंत्रित होकर अस्पताल के मुख्य गेट से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर स्टेशन को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।