रविवार की दोपहर थाना सैनी इलाके के नेशनल हाईवे पर एक पिकअप जो टमाटर लादकर जारही थी ओवरटेकिंग के चलते अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गिरधरपुर गढ़ी गांव के रहने वाले सब्जी व्यापारी सरवर अली मंडी से 45 कैरट टमाटर लादकर चालक शिव बाबू के साथ खागा जा रहे थे।ट्रक ने ओवरटेकिंग किया तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई ल।सरवर अली ने बताया कि उनका 15000 का नुकसान हुआ है।