शुक्रवार को 12:00 दिन में जब विद्यालय की पड़ताल करने के लिए पहुंचे तो देख की एक तरफ सरकार शिक्षा के अधिकार की दुहाई देती है, लेकिन हकीकत जमीनी स्तर पर बिल्कुल अलग तस्वीर पेश करती है। अकबरपुर प्रखंड के बरेव पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आज़ाद नगर के 143 बच्चे आज भी खुले आसमान के नीचे, पेड़ों की छांव में बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं।