फलावदा नगर में भत्ते के सामने बने कब्रिस्तान के अंदर मजार टूटने की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे हड़कंप मच गया। तनाव की स्थिति देखते हुए एसडीएम को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इस मामले में अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी फलावदा को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।