सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते मझीन की सरवनाटी रिहडी के पास बनी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इस सड़क पर साथ लगते पहाड़ों का मलवा आ गया है,जिस वजह से यह सड़क आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गई है।बता दे इस सड़क के साथ लगती एक पुलिया में भी नाले के पत्थर तथा तरकुल का ड्रम फस गया जिसका पानी भी सड़क पर आ गया।