तेघड़ा गाँव में शुक्रवार के देर सायं बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल गांव का ही 8 वर्षीय बच्चा सिनकु बेसरा की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में इलाज के दौरान हो गई।वहीं घटना में रांग थाना क्षेत्र के हाथी गोड़ा गांव निवासी बाइक चालक शनिचर पहाड़िया भी घायल हो गया इनका भी उपचार सीएचसी बरहेट में किया गया।मृतक के चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी।