चंदला क्षेत्र के रहने वाली भारतीय सैनिक रतन सिंह ऑपरेशन सिंदूर में शामिल थे जब वह आज 1 जून दोपहर 1 बजे अपने छतरपुर जिले पहुंचे तो लोगों ने छत्रसाल चौक पर उनका जोरो से स्वागत किया है। सैनिक पर फूल माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत शहर वासियों के द्वारा किया गया।