प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र में दहेज हत्या का मामला सामने आया है। 24 जनवरी को बबुआपुर जलालपुर में एक विवाहिता पूजा उर्फ लालती की ससुराल वालों ने मारपीट कर फांसी लगाकर हत्या कर दी थी।मृतका के पिता श्याम सूरत ने बलापुर थाना हडिया में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पहले ही सात आरोपियों को जेल भेज दिया था। तीन महिला आरोपी फरार चल रही थीं।