कोंच कोतवाली क्षेत्र के कटरा बाजार में रामलीला भवन के पास भगतसिंह नगर निवासी रिजवान इलेक्ट्रॉनिक एवं ताले आदि की दुकान रखे हुए है, रिजवान के मुताबिक रविवार दोपहर 1 बजे दुकान पर आया और उसने अपनी बाइक HF डीलक्स 92 S 9586 खड़ी कर दी थी, वही जब शाम 6:00 बजे बाथरूम करने के लिए जा रहा था तो बाइक गायब देख उसके होश उड़ गए, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल जुटी है।