छोटी सरवन कस्बे में 13 अगस्त को प्रार्थी के बेटे और उसके दोस्त की बाइक को बाइक से टक्कर मारने के मामले में प्रार्थी मणीलाल पुत्र कलु निवासी छोटी सरवन ने आज बुधवार दोपहर 2 बजे दानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि जब उसका बेटा और उसका दोस्त बाइक लेकर घर पर आ रहा था। इस दौरान आरोपी संजय पुत्र गिरधारीलाल निवासी छोटी सरवन दानपुर थाना में मामला दर्ज।