कसरावद के हरसिद्धिधाम कॉलोनी में महिला मंडल ने संजा पर्व धूमधाम से मनाया। परंपरा को जीवित रखने हेतु कुंवारी कन्याएँ सोलह दिन तक संजा माता के मंगलगीत गाकर निमाड़ी लोकधुनों से संस्कृति की राह दिखा रही हैं। सर्वपितृ अमावस्या पर बिदाई के साथ समापन होगा। यह जानकारी गुरुवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है