जम्मू के बांदीपुरा सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सारण के जवान छोटू शर्मा का पार्थिव शरीर सोमवार रात करीब 9 बजे पटना एयरपोर्ट लाया गया,जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राजकीय सम्मान दिया गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।मंगलवार को पैतृक गांव बेला शर्मा टोला में अंतिम विदाई और दिघवारा गंगा घाट पर राजकीय सम्मान होगा।