बुधवार रात्रि कालापीपल तहसील के सभी गांव में मां अंबे की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं निपानिया देव में रात 9 बजे आरती के बाद गरबा का आयोजन किया गया,तो वहीं पोचानेर गांव में माता की आरती में मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार शामिल हुए जहां उन्होंने पूजा अर्चना की साथ थी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने स्वास्थ्य की चिंता करने को कहा।