आनी में शुक्रवार दोपहर 3 बजे से जनता को ट्रेफिक जाम की समस्या से परेशान होना पड़ा रहा है। जनता का कहना है कि आनी होकर लुहरी रामपुर,निथर,दलाश, निरमंड आदि क्षेत्रों को हर दिन सैंकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। लेकिन तंगहाल आनी बाजार ट्रेफिक जाम से परेशान है। यह से आवजाही करने वाले ओर स्थानीय लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।