गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोगरी पंचायत के इमादपुर बिन्दटोली स्थित एक सामुदायिक भवन का रिपेयर करने पहुंचे ठीकेदार और राजमिस्त्री का विरोध बुधवार को ग्रामीणों द्वारा किया गया। इस मामले में बुधवार की शाम पांच बजे गोगरी पंचायत के इमादपुर बिन्दटोली निवासी लक्ष्मण सिंह, रविन्द्र सिंह, हीरामन सिंह सहित कई लोगों ने कहा की सामुदायिक भवन पूरी तरह जर्ज़र है।