राजाखेड़ा में करणी सेना की जनसभा,युवा वर्ग के शिक्षित होना सबसे जरूरी। राजाखेड़ा।राजाखेड़ा के काका गार्डन में आज राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।इस जनसभा में हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए और संगठन की एकजुटता का संदेश दिया।सभा में करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मुख्य अतिथि रही