करेली थाना अंतर्गत आमगांव बड़ा सिमारिया निवासी एक ही परिवार के 4 लोगो के साथ हुई मारपिट की घटना वही घायल राजेश जाटव ने बताया कि वह मछली पकड़ने नदी गया था उस दौरान उसकी पकड़ी गई मछली चोरी हो गई जब उसने पड़ोसी से कहा तो पड़ोसी ने घर में घुसकर मारपिट कर दी जिससे वह घायल हो गए वही आमगांव चौकी में शिकायत दर्ज की जब वो घर आये तो पड़ोसियों ने फिर से लाठी डंडे से मारपिट क