उज्जैन में देवास गेट थाना क्षेत्र के दूधतलाई एरिया में प्लायवुड दुकान संचालक का गुरुवार शाम दुकान के बाहर पोहा का ठेला लगाने वाले से विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि 66 वर्षीय प्लायवुड व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर पोहा व्यवसायी पर तान दी। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बुजुर्ग व्यापारी ने हवाई फायर कर दिया।