मूसलधार वर्षा के मध्य रविवार को डैहर सतलुज नदी में रिकॉर्ड चढ़ावा दर्ज किया गया और पानी नदी के साथ लगते 30 करोड़ की जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना के पास पहुंच गए है।रविवार शाम 5 बजे जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता ई.रजत गर्ग ने बताया कि पेयजल योजना के समीप पानी आने को लेकर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को रात को खतरे को लेकर सतर्क व सजग रहने को कहा है।