शुक्रवार को शाम 4:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानसून को देखते हुए अजमेर नगर निगम ने शहर में जर्जर भवनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है उन्होंने मलुसर रोड बावड़ी के नजदीक एक जर्जर भवन को दस्त किया गया निगम ने एक महत्वपूर्ण भवन पर नोटिस चश्मा किया था लेकिन मकान के मालिक के जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की गई।