जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एण्टी रोमियो अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ स्कूल-कॉलेज, मंदिर, मस्जिद और सार्वजनिक स्थलों के आसपास भ्रमणशील रहे तथा मनचलों, स्टंटबाजों और तेज रफ्तार वाहन चालकों की सघन चेकिंग की गई। अभियान में कुल 180 संदिग्ध युवकों को चेतावनी दी गई और 106 से बंधपत्र भरवाए गए।