ऊंचाहार क्षेत्र के बहेरवा चौराहे के पास ,इमिलिहा का पुरवा गाँव निवासी विवेक पांडेय का शव 15 अगस्त को झोपड़ी के भीतर फांसी के फंदे से लटकता मिला था।मामले में पुलिस ने आत्महत्या बताकर शव पोस्टमार्टम को भेजा था।शनिवार को मृतक के भाई बबलू की तहरीर पर पुलिस ने इमिलिहा का पुरवा निवासी किशनजीत व उसकी पत्नी कल्पना के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया।