मंगलवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे जख्मी के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया की मथुरापुर थाना क्षेत्र के हाँसा काली मंदिर चौक के पास अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से वारिसनगर थाना क्षेत्र के सातनपुर वार्ड 7 के रहने वाले मोनू कुमार उर्फ मौन्टी गंभीर रूप से जख्मी। आसपास के लोगों ने पिकअप को जप्त कर पुलिस का किया हवाले।