पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून* से प्राप्त आदेश के क्रम में *श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत* के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत के विभिन्न थानों मे पंजीकृत *अभियोगों से संबंधित किए गए माल मुकदमाती का निस्तारण* कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है।