सीतामढ़ी ।नेपाल में हुए हिंसक आंदोलन के पांचवें दिन शुक्रवार को सर्लीही जिला समेत आसपास के कई इलाकों में कर्फ्यू का असर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सर्लाही जिला मुख्यालय मंगलवा, नवलपुर, हरिवन, हरिपुर, बरहथवा, बैलबांस सहित जिले के सभी प्रमुख बाजारों वह चौकों पर कर्फ्यू लागू है।