नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित १२३वें नौ दिवसीय श्री मां नंदा देवी महोत्सव के तहत शनिवार को कदली वृक्षों से लोक पारंपरिक कलाकार चंद्र प्रकाश साह तथा उनकी टीम की ओर से मां नंंदा व सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया। दूसरी ओर अब इन मूर्तियों की रविवार (आज)ब्रह्म मुर्हूत में प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद उन्हें भकतजनों