बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर लक्षबर बजहा गांव के पास वीर ढाबे पर काम करने वाले मजदूर ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 38 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से ढाबे पर काम कर रहा था और शराब की लत से परेशान रहता था।