मीरपुर की चांदनी चौहान ने पति व जेठानी पर मारने पीटने का आरोप लगाया। कोतवाली रामनगर में दर्ज हुआ मुकदमा। रामनगर पुलिस आज शनिवार की दोपहर 2:00 बजे मामले की जांच कर रही। चांदनी चौहान का आरोप है 4 वर्ष पहले उसकी शादी अंकित चौहान के साथ हुई थी। कम दहेज के कारण उसको प्रताड़ित किया जाता था पति और जेठानी के द्वारा उसको फिर मारा पीटा गया है।