खुसरूपुर शहर की भुस्की मोहल्ला से स्कूल के लिए निकला प्रमोद सिंह का 14 वर्षीय पुत्र मोहित घर नहीं लौटा है। जब परिजन स्कूल पहुंचे तो स्कूल के अटेंडेंस रजिस्टर में उसकी उपस्थिति भी नहीं है। परिजन अपनी स्तर से खोजबीन करने के बाद खुसरूपुर थाना पहुंचकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। परिजन को अनहोनी की आशंका सता रही है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।