सेमलपुरा में बुधवार रात एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह मोटर चलाने कुएँ पर गया जहाँ संभवत पैर फिसलने से कुएँ में जा गिरा। देर रात उसका शव कुएँ से बाहर निकाला जा सका. गाँव का 30 वर्षीय राजकुमार जटिया पुत्र मोहन पशुओं के लिए चारा लेने शाम को खेत पर गया. चारा काटने के बाद मोटर चलाने कुए पर गया जहां वह हादसे का शिकार हो गया.