ससुराल जा रहे युवक की ट्रैक्टर की ठोकर से रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह यह हादसा मगरलोड क्षेत्र के ग्राम हसदा नवागांव के पास हुआ है बताया जा रहा कि गांव स्थित स्कूल के समीप से बाइक में सवार होकर युवक tamrj जो ही हसदा का ही रहने वाला बताया जा रहा हैअपने ससुराल ग्राम रेंगा डीह डीह जा रहा था।