रामगढ़ क्षेत्र के ललावंडी गांव में मंगलवार दोपहर 1 बजे एक सांड बोरवेल के अधूरे गड्ढे में गिर गया। गड्डा गहरा और नीचे से संकरा होने के कारण सांड बुरी तरह फंस गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री नवल शर्मा को सूचना मिलते ही गोरक्षक दल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोरक्षक दल के 50 से अधिक युवकों ने रस्सियों से सांड को निकालने का प्रयास किया।