रविवार को गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कांडी प्रखंड क्षेत्र में खाद–बीज की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान कांडी मुख्य बाजार स्थित आयुष खाद बीज भंडार दुकान के पीछे कुछ दूरी पर एक गोदामनुमा कमरे में भारी मात्रा में यूरिया का अवैध भंडारण पाया गया। एसडीएम के निर्देश पर थाना प्रभारी कांडी मो अशफ़ाक़ आलम की मौजूदगी में जब्त किया गया।