प्रखंड बैहर क्षेत्र में तीजा उपवास के अवसर पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार महिलाओं ने मंगलवार लगभग सुबह 10 बजे तक नदियों और घाटों पर पहुँचकर गौर निकाला और पूजा-अर्चना की। सुबह से ही महिलाओं ने साज-श्रृंगार कर समूहों में एकत्र होकर गीत गाए और तीजा पर्व की रस्में निभाईं। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने परिवार की सुख-समृद्धि