कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करमरी के आश्रित ग्राम पखनाबेड़ा में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगे तीन हैंडपंपों में से दो पूरी तरह खराब हो चुके हैं, जिनमें से एक का पूरा उपकरण ही गायब है और दूसरे से पानी आना बंद हो गया है। अब सिर्फ एकमात्र हैंडपंप बचा है, जिस पर पूरे गांव की निर्भरता है, जिससे पानी....