दिघलबैंक प्रखंड के पथरघट्टी पंचायत से होकर बहने वाली कनकई नदी का कटाव से लोग परेशान है, गुवाबारी में कनकई नदी का कटाव जारी है जिससे लोग परेशान जबकि पूर्व में बालुबारी में दो दर्जन से अधिक लोग कटाव के डर से विस्थापित हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कटाव को रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग की मांग की है।