आंबापुरा थाना क्षेत्र के शक्ति नगर नादिया गांव में शुक्रवार शाम को प्रार्थीया को रास्ते जाते रोककर मारपीट करना,प्रार्थीया सुश्री श्यामा पुत्री देवीलाल निवासी शक्ति नगर नादिया ने आरोपी प्रभु पुत्र हरदार निवासी नादिया ने उसके साथ मारपीट करना प्रार्थीया ने आंबापुरा थाने में रिपोर्ट देने के बाद आंबापुरा थानाधिकारी ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।