सीडीओ सान्या छाबड़ा ने हाईटेक नर्सरी थमरावा का निरीक्षण किया । हाईटेक नर्सरी के लिए 1.50 करोड़ रू0 की धनराशि की स्वीकृति उ0प्र0 सरकार ने 17-10-2023 को दी गयी थी,जो अगस्त,2025 को पूर्ण हो चुकी है। हाईटेक नर्सरी का संचालन कल्याण महिला स्वयं सहायता समूह,ग्राम पंचायत पेंग मजरा बिहारीपुरवा विकास खण्ड हरियावां द्वारा किया जायेगा।